ladkiyo se chat kaise kare – ऑनलाइन लड़कियों से Chat कैसे करे – Aliya Friendship Club

0
13879
ladkiyo se chat kaise kare in hindi best tips to start chat

उम्र के साथ लड़कों मे बहुत बदलाव के साथ साथ कुछ चाहतें भी होती हैं उनमें से एक चाहत, हर लड़के को लड़कियों से बात करने का भी होता हैं। आपको भी किसी लड़की को ऑनलाइन देखकर मैसेज करने का मन किया ही होगा लेकिन  कभी आपके अंदर कांफिडेंस की कमी या यूं कहें कि आप हिम्मत नहीं जुटा पाये हो, तों ठहरिए ये आर्टिकल आपके लिए ही हैं। 

लड़कियों से चैट कैसे करें ये जानकारी नहीं होने के कारण बहुत सारे लड़के पहले चैट पर ही ब्लाॅक हो जातें हैं या फिर रिप्लाई का इंतजार करतें रह जातें हैं कई दिनों तक लेकिन जब आप मेरे आर्टिकल तक पहुंच गए तों अब यह समस्या अब खत्म होने वाली हैं। आइए जानते हैं

Contents

Ladkiyo se chat kaise kare – लड़की से Chatting करने का सही तरीका 

लड़कियों से चैट करना दशरथ मांझी के तरह कोई पहाड़ तोड़कर रास्ते निकालने जैसा भारी काम नहीं है, और ना ही वो लड़के जो लड़कियों से बेझिझक चैट करते हैं उसमें कोई दिव्य शक्ति होता हैं। लड़कियों को चैट से इम्प्रेस करने वाले आपके और हमारे तरह ही होते हैं बस उसे कुछ तरीका पता होता हैं जिससे लड़कियां उनके मैसेज का झट से रिप्लाई करती हैं और घंटो-घंटों तक चैट करती रहती हैं। तों हो जाइए तैयार मैं आपकों हर वो तरीका स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं जिसको पढ़ने के बाद आप भी घंटो – घंटों तक चैट करने लगेंगे । इसके लिए आपकों मेरे साथ अंत तक बने रहे..

तरीका जानने से पहले जानें कि 

लड़कियों अधिक ऑनलाइन कहां रहती हैं 

सोशल मीडिया पर बहुत सारे एप्प हैं और लड़कियां हर एप्प पर मौजूद होती हैं । ऐसा भी कभी कभी होता हैं जब वो ऑनलाइन तों दिखती हैं मगर वो किसी दूसरे एप्प को ज्यादा यूज करती हैं इसलिए उस एप्प पर आए मैसेज को देखती ही नहीं हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें जबसे रील्स का जमाना आया हैं अधिक लड़कियां इंस्टाग्राम पर दिखती हैं । इस बात का ध्यान रखकर आप इंस्टाग्राम से लड़कियों को इम्प्रेस कर सकतें हैं। इतना ही नहीं वहां से आप उन्हें WhatsApp पर चैट करने को उत्सुक कर सकते हैं लेकिन सबसे जरूरी हैं चैट करने का तारिका पता होना तों ये रहा कुछ टिप्स

#1 लड़कियां साधारण बात से ही पास आती हैं :- 

फिल्मों में जिस तरह दिखाया जाता हैं या फिर लंबा चौड़ा बात से किसी लड़की को अपने तरफ आकर्षित करना बहुत मुश्किल होता हैं इसलिए जब भी किसी से चैट शुरू करें तों बिल्कुल साधारण बात से शुरू करें जैसे हाय या हेल्लो । उसके रिप्लाई आतें ही उसका ख्याल पूछें कैसे हों ? इस तरह की बातों को बढ़ाते जाएं और हां एक बात हमेशा याद रखें कि ऐसा आपके द्वारा पूछा गया कोई भी सवाल ना हो जिसका जवाब वो देना नहीं चाहती हो , आप हमेशा उनके हित में ही पूछे । इससे आप उनसे अधिक देर तक चैट कर सकेंगे।

#2 अपना control ना खोये :-

अपना कंट्रोल ना खोयें ये बात पढ़कर आपकों थोड़ा अजीब तो लगा होगा कि आखिर इसमें कंट्रोल खोने वाला बात ही क्या होगा तों आपकों बताते चलें कुछ लड़के शुरूआती दौर में छिछोरेपन वाली बात यानि कि कुछ से कुछ बातें पूछने लगते हैं जिससे लड़कियां गुस्सा हो जाती हैं और उसे ब्लाक कर जाती हैं । ये ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं कि आप जो भी चैट करेंगे पोजिटिव शब्द ही हो इसका ध्यान रखकर अच्छा अच्छा सवाल करें।

#3 हंसी मजाक वाली बात की कमी ना करें :-

किसी लड़की से चैट करतें वक्त उसे अपना दुखड़ा नहीं सुनाने लगे और ना ही ये बताने की कोशिश करें कि मैं ये करता हूं, मैं वो करता हूं बल्कि आप उसके साथ फनी फनी बात करें और इमोजी भी भेजे। उसे हंसाने की पूरी कोशिश करें। वो एक कहावत हैं ना लड़की हंसी तों फंसी तों आपकी पहली कोशिश यहीं रहनी चाहिए कि उसे कौन सी बात चैट बॉक्स में बोले की वो मुस्कुराएं और आपके जोक्स को जब याद करें तों आपको भी याद करें ☺️☺️।

#4 उसकी पसंद जाने :- 

बात को आगे बढ़ाने के क्रम में उनसे पूछें कि उसे कौन सा कलर ज्यादा पसंद हैं , कौन सा हीरो ( अभिनेता) अधिक पसंद हैं। 

लड़कियां अधिक सीरियल देखती हैं इसलिए उनसे ये भी पूछें कि उसे सबसे अच्छा कौन सा सीरियल लगता हैं और सीरियल का कौन सा जोड़ी..इस तरह की बातें पूछ्ते पूछ्ते उनसे पूछें कि उसे किस तरह का लड़का पसंद हैं ‌। इस तरह की बातों से आगे चैट को लंबा खींचने में कामयाब हो जाएंगे।

#5 तारिफ करने में कमी ना करें :-

हरिशंकर परसाई जी का एक व्यंग पंक्ति हैं

तारीफ करके किसी इंसान से कोई भी बेवकूफी कराई जा सकती हैं ” हमें ये लगता हैं कि ऐसा विचार किसी लड़की को देखकर ही आया होगा 😁 क्योंकि लड़के अपनी सच्ची तारिफ भी ज्यादा देर तक नहीं सुनना चाहते हैं जबकि लड़कियों को दिन-दिन भर झूठी तारीफ सुनाते रहोगे तों फिर भी वो नहीं मना करेगी। 

एक समस्या बोले या एक सवाल जो ये उठता हैं कि उसकी तारीफ चैट पर कैसे करे, तों आप उसकी प्रोफाइल फोटो का तारीफ करें और अगर फोटो ना दिखे तो उसके नाम का तारीफ करें कुछ  इस तरह से

बड़ा यूनिक नाम हैं आपका, ये नाम किसने रखा हैं।

तरह तरह की बातें पूछें और तारीफ करें ।

#6 अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण बात 

लड़की से बात करते वक्त कोशिश हमेशा यहीं रखना चाहिए कि जवाब कुछ लंबा आए क्योंकि वैसे भी लड़कियां बहुत भाव खाती हैं और ज्यादा हूं, हां, हम्म वाला ही जवाब देती हैं इसलिए ऐसा सवाल ही ना करें जिससे ये जवाब आएं

दोस्तों उम्मीद करता हूं लड़कियों से चैट कैसे करें, इस आर्टिकल के माध्यम से आप सिर्फ समझ ही नहीं गये होंगे बल्कि एस्पर्ट भी बन गए होंगे।

Disclaimer

यह पोस्ट सिर्फ ज्ञान देने के पर्पस से लिखा जा रहा है। इस पोस्ट के माध्यम से किसी भी वर्ग को किसी भी प्रकार से ठेस पहुंचाने का हमे कोई भी इरादा नही है। अगर किसी लड़की को इस पोस्ट के किसी भी वाक्य से परेशानी है। तो वे हमसे हमारे ईमेल पर Contact कर सकते है। हम उनका परेशानी को दूर करने का प्रयास करेंगे।

धन्यवाद ❤️😊